छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 6 प्रतिभागी करेंगे देश की सेवा - जशपुर में नव संकल्प शिक्षण संस्थान

नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 6 छात्र-छात्राओं का चयन सेना के अलग-अलग विंग में हुआ है. किसान की बेटी का चयन बीएसएफ में हुआ है.

6 participants of Nav Sankalp Shiksha Sansthan were selected in the army IN Jashpur
नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 6 प्रतिभागियों का सेना में चयन

By

Published : Feb 11, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 5:36 PM IST

जशपुर : नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 6 छात्र-छात्राओं ने स्टाफ सलेक्शन कमीशन की तरफ से आयोजित परीक्षा पास की. इन छात्रों का चयन भारतीय सेना के विभिन्न विंग्स में हुआ है. एक किसान की बेटी का चयन बीएसएफ में हुआ है. जिला प्रशासन की तरफ से संचालित इस संस्थान ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ सफलतापूर्वक जिले के बेरोजगारों को शासकीय सेवा में भी नौकरी दिलाई है.

नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 6 प्रतिभागी करेंगे देश की सेवा

केंद्रीय सेना पुलिस फोर्स, असम राइफल केंद्रीय अन्वेषण एजेंसी, इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस सेना जनरल ड्यूटी के विभिन्न पदों पर विज्ञापन जारी किया था. जिसमें नव संकल्प में पंजीकृत प्रतिभागियों का अंतिम रूप में चयन हुआ है. सेना में स्टाफ सलेक्शन कमीशन ने 2018 में विज्ञापन अनुसार लिखित परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च 2019 में किया था. जिसमें सफल होकर 17 दिसंबर 2019 और 4 मार्च 2020 को फिजिकल टेस्ट शारीरिक दक्षता परिणाम में अंतिम रूप में सफलता में प्रतिभागियों का चयन हुआ है.

नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 6 प्रतिभागियों का सेना में चयन

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

प्रतिभागियों की सफलता पर कलेक्टर ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है. कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को देश की सेवा में समर्पित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया.

नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 6 प्रतिभागियों का सेना में चयन

मुख्यमंत्री निवास में 'एट होम विथ सीएम' कार्यक्रम का आयोजन

किसान की बेटी का हुआ बीएसएफ में चयन

सेना में भर्ती होने में जिले के नारायणपुर क्षेत्र की रहने वाली मोनिका सिंह का चयन बीएसएफ में हुआ है. मोनिका के पिता किसान हैं. बीएसएफ में सेलेक्ट हुई मोनिका सिंह ने कहा कि मुझे बचपन से ही देश सेवा के क्षेत्र में जाने में रुचि थी. लेकिन मुझे पता नहीं था कि कैसे भारतीय सेना में भर्ती हुआ जाए. मोनिका ने बताया कि नव संकल्प शिक्षण संस्थान के बारे में उसे अपने दोस्त के साथ पता चला. जिसके बाद उसने यहां संपर्क किया. यहां सेना में जाने की तैयारी की.

नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 6 प्रतिभागियों का सेना में चयन

नव संकल्प में दी जाती है प्रतियोगी परीक्षाओं की ट्रेनिंग

नव संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित अपने सभी चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान के 6 छात्र-छात्राओं ने कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता पूर्ण की. सबसे बड़ी बात यह है कि नव संकल्प शिक्षण संस्थान की छात्रा कुमारी मोनिका सिंह ने बीएसएफ में चयनित होकर इस क्षेत्र के छात्राओं के लिए एक आदर्श पेश किया.उन्होंने बताया कि नव संकल्प में चार विषय विशेषज्ञ हैं जो लिखित परीक्षा की तैयारी करवाते हैं.

Last Updated : Feb 11, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details