जशपुर:कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान राजस्थान के कोटा में जशपुर जिले के 56 छात्र फंस गए थे, जिन्हें सकुशल जशपुर वापस ले आया गया है. छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जहां से अब उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया.
आइसोलेशन सेंटर में बिगड़ी छात्र की तबीयत, जिम्मेदारों ने नहीं ली सुध
दअरसल, जशपुर के छात्र राजस्थान के कोटा में लॉकडाउन के बीच लगभग 40 दिनों से फंसे हुए थे. छात्रों को पहले दुर्ग लाया गया, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण में सब कुछ ठीक होने के बाद सभी 56 बच्चों को जशपुर भेज दिया गया है.