छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर कोरोना अपडेट: शहर में एक ही दिन में मिले 38 मरीज, एक्टिव केस 364 - आइसोलेशन

जशपुर जिले में शुक्रवार को 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 38 मरीज शहरी से इलाके हैं और बाकी अन्य इलाकों से हैं.

Jashpur covid 19 Hospital
जशपुर कोविड 19 अस्पताल

By

Published : Oct 17, 2020, 12:47 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 1:59 AM IST

जशपुर: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को शहरी इलाके में एक ही दिन में 38 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या से शहर में दहशत का माहौल बन गया है. हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए जांच की जा रही है. इसी वजह से संक्रमितों के आंकड़े में वृद्धि हो रही है.

जिला स्वास्थ्थ विभाग से जारी आंकड़े के मुताबिक जिले में शुक्रवार को कुल 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. शहर के 38 मरीजों के अलावा फरसाबहार से 9, पत्थलगांव से 4, कुनकुरी से 2, कांसाबेल और बगीचा से एक-एक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 364 तक पहुंच गई है.

पढ़ें:जशपुर: स्टेट बैंक से 11 लाख की चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दो परिवार के 13 सदस्य संक्रमित

जिले के कोविड प्रभारी अधिकारी डॉक्टर आर एस पैंकरा ने बताया कि शहर में दो परिवार के 13 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से एक परिवार राजनीति से और दूसरा परिवार का सम्बंध व्यवसाय से है. उन्होंने आगे बताया कि संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. यह आंकड़े सघन सामुदायिक सर्वेक्षण के दौरान किए गए टेस्टिंग में मिले हैं. इसके साथ ही सभी मरीजों को होम आइसोलेशन सहित कोविड अस्पताल में भर्ती भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 138 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. 19 गंभीर संक्रमितों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जिले में 1400 से अधिक लोग चपेट में

जिले में अब तक 1 हजार 430 कोरोना संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. इनमें से 1 हजार 58 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. इसके अलावा जिले में 8 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 1:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details