जशपुर: जिले में बुधवार को 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 95 पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है.
जिले में अब तक 95 मरीज मिले
जिले में बढ़ते संक्रमण के मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में 5 नए कारोना संक्रमित मरीज मिलने के अब की कुल संख्या 95 हो गई है. जिनमें एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 54 है और अब तक 41 कोराना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
जिले में फिलहाल 54 एक्टिव केस
जिले के 54 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज प्रदेश के विभिन्न जिलों में बनाए गए कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रायपुर एम्स हाॅस्पिटल में 9 मरीज, ईएसआईसी कोरबा में 37, जीएमसी अम्बिकापुर में 1 और जीएमसी रायगढ़ में 7 मरीजों का इलाज किया जा रहा है.