जशपुर:नीमगांव जलाशय में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी पक्षियों के शिकार का मामला सामने आया है. वन विभाग ने पक्षियों के शिकार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से एक एयर गन और एक वाहन जब्त किया गया है. सभी युवक जशपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के नीमगांव में स्थित नीमगांव जलाशय की है. पक्षियों के शिकार के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर DFO कृष्ण जाधव ने बताया कि 'मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कुछ लोग नीमगांव जलाशय में हर साल आने वाले साइबेरियन पक्षियों का शिकार कर उसे पकाकर खा रहे हैं. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम भेजी गई. नीमगांव डैम की घेराबंदी कर पिकनिक मनाने में मस्त पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया'.