छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर : सूने मकान से लाखों के जेवर किए थे पार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार - stealing millions of jewelery

जशपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों पर मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस की टीम ने चोरी के जेवरात खरीदने के आरोपी व्यापारी की भी गिरफ्तार किया गया है.

Theft accused arrested
चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 4:39 PM IST

जशपुर : पुलिस ने सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी करने के मामले में अपचारी बालक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जेवरात को अम्बिकापुर में बेच दिया था. मामले में पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही उसके पास से चोरी के जेवर भी बरामद किए हैं.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार
मोहल्ले में रहने वाली उषा मिंज अपने निजी काम से घर पर ताला लगा कर कहीं बाहर गई थीं. 27 नवम्बर को जब वो वापस वापस लौटी, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर के रखा जेवर और सामान चोरी हो चुका था. चोरी गए जेवर की कुल कीमत 3 लाख 42 हजार 510 रुपए बताई गई थी. पीड़िता ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है.

पढ़ें:-जशपुर: ससुराल पक्ष से परेशान होकर बहू ने दी थी जान, सास ससुर और देवर गिरफ्तार

आरोपियों ने किया स्वीकार
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. मामले की जांच के दौरन मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि, आरोपी विक्की घांसी, नीलेश्वर कश्यप उर्फ बिल्ला और एक अपचारी बालक ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपीयों को पकड़ कर पूछताछ की, इस दौरान आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है.

पढ़ें:-कोरोना पॉजिटिव महिला की नहीं मिली ट्रैवल हिस्ट्री, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग

चोरी के जेवरात बरामद

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी के जेवरात अंबिकापुर में प्रमोद प्रसाद सोनी के पास बेचा है. जिसके बाद पुलिस ने अंबिकापुर से चोरी के जेवरात खरीदने वाले व्यापारी प्रमोद सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया है ओर आरोपी के कब्जे से सोने और चांदी के गलाए गए जेवरात भी बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है. वहीं अपचारी बालक को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details