जशपुर: तपकरा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मशार करने का मामला सामने आया है. जहां पीड़िता को उसके ही रिश्तेदारों ने महज चंद रुपयों के लिए बेच कर जबरन शादी भी करवा दी. मामले में पुलिस ने मानव तस्करी की शिकार हुई युवती को उत्तर प्रदेश के कानपुर से बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी युवती के रिश्तेदार हैं.
पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के दो आरोपियों में एक महिला दलाल और उसके पति के सहयोग से युवती को झांसा दिया. जशपुर की एक बेटी को रोजगार का लालच देकर जाल में फंसाया गया. साथ ही तीन महीने तक पीड़िता का दैहिक शोषण किया गया. तपकरा थाना प्रभारी बंशनारायण शर्मा ने बताया कि बीते 13 मार्च को पीड़िता के परिजनों ने थाने में शिकायत की थी, जिसमें एक महिला आरोपी ने पीड़िता को रोजगार का लालच देकर उत्तर प्रदेश के कानपुर ले गई.
पढ़ें:मानव तस्करी मामले पर बोले कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, 'दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई'
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया