छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केबल टीवी से 3200 बच्चे हो रहे शिक्षित, डिजिटल शिक्षा की ओर बढ़े कदम - जशपुर केबल टीवी पढ़ाई

जशपुर के 3200 बच्चों को केबल टीवी के जरिए शिक्षित किया जा रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर नवाचार को केबल कनेक्शन के माध्यम से शिक्षा से जोड़ा जा चुका है.

3200 children of Jashpur are being educated through cable connection
डिजिटल क्लास

By

Published : Sep 12, 2020, 5:30 PM IST

जशपुर : कोविड-19 में शिक्षा के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. बच्चों को शिक्षित करने के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन कई तरह की क्लास का सहारा लिया जा रहा है. इस कड़ी में जिला प्रशासन की आदेश पर केबल टीवी के माध्यम से 3200 से अधिक बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है.

केबल टीवी शिक्षा


विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम.जेड.यू. सिद्दीकी के नेतृत्व में जशपुर विकासखंड में एक नवाचार करते हुए केबल ऑपरेटर की सहायता से रिकॉर्डेड क्लास को प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शालाओं के बच्चों के लिए शुरू किया गया है. BEO ने बताया कि इस काम के लिए जशपुर नगरपालिका क्षेत्र में सबसे पहले घरों और बच्चों का सर्वे किया गया. ताकि बच्चों की संख्या और केबल कनेक्शन की सही जानकारी मिल सके. साथ ही आगे की रणनीति बनाई जा सके. उन्होंने बताया कि नगर पालिका जशपुर में शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग 6200 है. 2600 घरों में केबल कनेक्शन भी उपलब्ध है. इस प्रकार प्रत्येक घर में तीन बच्चों के पढ़ने लक्ष्य निर्धारित किया गया है. टेक्नीकल टीम का गठन कर योग्य शिक्षकों का निर्धारण किया गया है. वर्तमान में लगभग 3200 छात्र-छात्राओं को इस नवाचार केबल कनेक्शन के माध्यम से शिक्षा से जोड़ा जा चुका है. अब भी जशपुर विकासखंड से ऑनलाइन कक्षाएं लगातार जारी है और प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों की ओर से लगातार शिक्षा केबल के माध्यम से दी जा रही है.

पढ़ें :कहीं भारी न पड़ जाए लापरवाही: हर दिन बढ़ते आंकड़ों के साथ घट रहा छत्तीसगढ़ में कोरोना का रिकवरी रेट

मॉनीटरिंग सिस्टम बनाया गया

जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने बताया कि केबल कनेक्शन से शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग ने सभी संकुलों का दौरा कर बच्चों के परिजनों को ऑनलाइन कक्षाओं के बारे में जानकारी दी है. इससे वे अपने बच्चों को नियमित समय पर टीवी के माध्यम से देख सकेंगे. उन्होंने बताया कि केबल कनेक्शन के माध्यम से दी जाने वाली शिक्षा की निगरानी के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम बनाया गया है, जिसका जिला शिक्षा अधिकारी, डी.एम.सी., बी.ई.ओ, बी.आर.सी. सी.ए.सी. एवं शिक्षक इसका हिस्सा है. वे लोगों के घरों में जाकर निरीक्षण करते हैं कि बच्चें कक्षाएं नियमित रूप से अटेंड कर रहे हैं या नहीं. DEO कूजूर ने बताया कि आने वाले समय में हाई एवं हायर सेकेंडरी के छात्र-छात्राओं के लिए इसे प्रारंभ करने की योजना पर काम किया जा रहा है, जिससे बाकी बच्चों को भी इससे जोड़ा जा सके.

केबल टीवी शिक्षा
शिक्षा विभाग का पूरा अमला निरंतर प्रयासरत

उन्होंने कहा कि इस काम के लिए शिक्षा विभाग का पूरा अमला लगातार प्रयास कर रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर विकासखंड कुनकुरी एवं कांसाबेल की टेक्निकल टीम को भी प्रशिक्षित किया गया. अब कुनकुरी एवं कासाबेल में भी डिस्क की मदद से यह केबल क्लास चलायी जा रही है. स्कूली बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने इस सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन सहित प्रदेश सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया, जिससे लाॅकडाउन की परिस्थिति में बच्चों की पढ़ाई जारी रह सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details