छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: बगान से लाखों के चंदन के पेड़ की चोरी, अब तक 30 पेड़ हुए गायब - jashpur update news

जशपुर में शिक्षक के बगान से चंदन के 30 पेड़ों की चोरी हो गई. बगान से लाखों रुपये के पेड़ों की अब तक चोरी हो चुकी है. पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. शिक्षक के बगान से अज्ञात आरोपी 3 चंदन के पेड़ काटकर ले गए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

30-sandalwood-trees-stolen-from-teacher-garden-in-jashpur
जशपुर में लाखों के चंदन के पेड़ की चोरी

By

Published : Dec 18, 2020, 5:34 PM IST

जशपुर: कलेक्टर कार्यालय के पिछले इलाके से चंदन की बेशकीमती पेड़ों की चोरी का मामला सामना आया है. यहां शिक्षक के बगान से अज्ञात आरोपियों ने 3 चंदन के पेड़ काटकर उसे गायब कर दिया . काटे गए तीनों पेड़ों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज का चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

जशपुर में लाखों के चंदन के पेड़ की चोरी

पढ़ें: 3 अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के पास से पैंगोलिन बरामद

शिक्षक दयानन्द रवानी ने बताया कि लगातार उनके बागान से चंदन के पेड़ों की चोरी हो रही है. अज्ञात चोर अब तक तीन चंदन के पेड़ काटकर ले गए हैं. एक विशालकाय बड़े पेड़ को चोर ले गए. हर डेढ़ से 2 साल में चोर धावा बोल रहें हैं. मौका पाकर चंदन के पेड़ों को काट कर चोर ले जाते हैं. अब तक कुल 25 से 30 चंदन के पेड़ों की चोरी हुई है.

जशपुर के बगान से चंदन के पेड़ों की चोरी

पढ़ें: आरंग: डेढ़ लाख के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि दयानंद रवानी के बगान से अज्ञात चोरों ने 3 पेड़ों को रात के समय काटा. अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है.

चंदन के 30 पेड़ों की चोरी

पहले भी हो चुकी है चंदन के पेड़ों की चोरी
जशपुर में चंदन के पेड़ चोरी करने का कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी आराम निवास पैलेस से पेड़ों की चोरी हुई थी. झारखंड राज्य के सीमावर्ती जिला होने के कारण चंदन के बहुमूल्य पेड़ों की तस्करी लागतार हो रही है. चंदन के पेड़ों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों में होती है. पुलिस अब तक इन चंदन तस्करों तक पहुंचने में नाकाम रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details