जशपुर : जिले में किराना दुकान संचालक दो भाईयों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इसके बाद से शहर में दहशत का माहौल है. व्यापारियों की जांच रिपोर्ट आने के बाद से दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. वहीं मुंबई से आई एक युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
दो भाईयों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद से इलाके में डर का माहौल है. CMHO पुरुषोत्तम सुथार से मिली जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली क्षेत्र के लोदाम चोको में रहने वाले दो सगे भाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन दोनों भाईयों का सैम्पल लेकर जांच के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं बगीचा जनपद के कलिया गांव के कॉरेंटाइन सेंटर में रह रही युवती भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
पढ़ें :COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा कोरोना संक्रमण, कुल केस 5,246
एक्टिव केस की संख्या 12