जशपुर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जशपुर विकासखंड शिक्षा कार्यालय को सील कर दिया गया है. इस कार्यालय में पदस्थ तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले कोरोना की वजह से जिला चिकित्सालय के आईसीसीयू और सीएमएचओ कार्यालय में भी ताला लग चुका है. वहीं वनमंडलाधिकारी एसके जाधव समेत कई अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक शहर के भागलपुर रोड स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ 3 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रिपोर्ट आने के बाद बीईओ कार्यालय को को बंद कर दिया गया है. कार्यालय को आगामी तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. इस बीच कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा. मार्च महीने से अबतक जिले में 1 हजार 217 कोरोना संक्रमितों की पहचान स्वास्थ्य विभाग कर चुका है. विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. आरएस पैंकरा ने बताया कि इनमें में 971 मरीजों को इलाज के बाद कोविड-19 अस्पताल और होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब सक्रिय केस की संख्या 240 हो गई है. उन्होनें बताया कि जिले में 29 नए संक्रमित मरीजों की पहचान शनिवार को हुई है.