छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 3 की मौत, 12 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत - जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे

जशपुर के सन्ना थाना क्षेत्र में 7 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए थे. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को 12 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है.

3 died due to lightning in jashpur
जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे

By

Published : May 5, 2021, 10:10 PM IST

जशपुर: सन्ना थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में कलेक्टर महादेव कावरे ने मृतकों के परिजनों को 12 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की है. यह सहायता राशि पीड़ितों के परिजनों को दी जाएगी.

आकाशीय बिजली की चपेट में आए थे 7 लोग

ग्राम डूमरकोना में बीते 3 मई को 7 लोग मिर्च के खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक शाम 3 से 4 बजे के दरमियान मौसम बिगड़ा. अचानक तेज बारिश के साथ बादल गरजने लगे. तेज बारिश होता देख सातों लोग पास ही मचान के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े हो गए. इसी दौरान अकाशीय बिजली मचान पर आ गिरी. जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 4 अन्य लोग घायल हो गए. घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए सन्ना स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. आकाशीय बिजली गिरने से 18 वर्षीय नंदलाल, 16 वर्षीय प्रदीप और 20 वर्षीय उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी.

जशपुर में आकाशीय बिजली से झुलसे 3 लोगों की मौत

कुल 12 लाख की राशि स्वीकृत

मामले में जिले के कलेक्टर महादेव कावरे ने प्राकृतिक आपदा में जनहानि के तहत कुल 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details