छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर

जशपुर में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रविवार को जशपुर के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया गया. राज्य के 5 संभागीय खेल मुख्यालय के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे.

Photo session of players in Jashpur
जशपुर में खिलाड़ियों का फोटो सेशन

By

Published : Aug 21, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 8:00 PM IST

जशपुर:22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को जशपुर एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक पत्थलगांव और उपाध्यक्ष जनजातिय सलाहकार परिषद राम पुकार सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक जशपुर विनय भगत ने किया.

जशपुर में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को मिलेगा होटल इंडस्ट्रीज से जुड़ने का मौका, ऐसे करें आवेदन

5 संभाग के युवा ले रहे हिस्सा: इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामपुकार सिंह द्वारा माता सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्जवलित किया. राजगीत की प्रस्तुति के साथ ही विधायक रामपुकार सिंह ने शालेय क्रीड़ा का ध्वज फहराया. इसी के साथ राज्य के 5 जोन के क्रीड़ा ध्वज फहराये गए. खिलाड़ियों द्वारा उत्साहवर्धक मार्चपास्ट किया गया. रामपुकार सिंह ने प्रदेश के 5 संभाग के खेल मुख्यालय से आए 240 खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने के लिए सद्भावना की शपथ दिलाई. शुभांरभ समारोह के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर और सेंट जेवियर विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा स्वागत गीत एवं आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. साथ ही सेंट जेवियर विद्यालय के बैंड द्वारा भी उत्साहवर्धक बैंड का प्रदर्शन किया.

खिलाड़ियों को खेल खेलने का एक अच्छा अवसर: विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि 'वे खेल भावना के साथ खेलकर अपने जिले का नाम रोशन करें. राज्य शासन ने जिस विश्वास के साथ जिले को 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सौंपा है. वह जिले के लिए गौरव की बात है. ऐसे आयोजन बार-बार नहीं मिलते. हम सबका दायित्व है कि इस आयोजन को सफल बनाएं. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को आयोजन के लिए बधाई दी. खिलाड़ियों को खेल खेलने का एक अच्छा अवसर मिलता है."

विधायक ने खिलाड़ियों को किये संबोधित:जशपुर विधायक विनय भगत ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का विकास होता है. खेल में हार-जीत लगी रहती है. इसलिए खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए. किसी खिलाड़ी की हार होती है तो उसको अपनी कमजोरी सुधारकर और अधिक मेहनत करने का प्रयास करना चाहिए. खिलाड़ियों को इसे चुनौती मानकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, समाज, राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहिए."

उन्होंने कहा कि मैं खुद हॉकी का खिलाड़ी रहा हूं. इसलिए जशपुर में उच्च स्तरीय सर्व सुविधायुक्त एस्ट्रोटर्फ हांकी मैदान निर्माण उनका सपना रहा है. जशपुर पुराने समय से ही खेल गढ़ रहा है. जिल से बहुत से खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर उच्च प्रदर्शन के जिले को गौरान्वित किया है. एस्ट्रोटर्फ मैदान के निर्माण होने से जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपना खेल प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलेगा.

Last Updated : Aug 21, 2022, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details