छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर जिला जेल में कोरोना विस्फोट, 21 कैदी मिले पॉजिटिव

जशपुर जिला जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 21 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जेल प्रशासन ने बताया कि एक बंदी की तबीयत खराब होने के बाद बैरक में मौजूद लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इस दौरान कुल 21 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए. संक्रमित कैदियों को जेल में ही आइसोलेशन वार्ड बनाकर इलाज किया जा रहा है.

21 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए, 21 captives were found to be corona infected
जशपुर जिला जेल में मिले 21 कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Apr 30, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 7:43 PM IST

जशपुरः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जिला जेल में 21 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी देते हुए जेल प्रशासन ने बताया कि एक बंदी की तबीयत बिगड़ने पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जेल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए जेल के 46 बंदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिनमें 21 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमित बंदियों को जेल के ही अलग बैरक में बने आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है.

जशपुर जिला जेल कोरोना विस्फोट, 21 कैदी मिले पॉजिटिव

जेल में पहली बार मिले हैं कोरोना संक्रमित

जशपुर जिला जेल में पहली बार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित बंदी पाए गए हैं. कैदियों के संक्रमित होने से जेल प्रशासन सहित जिला प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि, गुरुवार को जेल में बंदी एक की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी. जिसके बाद उसका कोरोना जांच कराया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद अन्य बंदियों की भी जांच कराई गई गई है.

21 बंदी कोरोना संक्रमित

सीएमएचओ ने बताया कि एक बंदी के पॉजिटिव आने के बाद बेरक में मौजूद 46 बंदियों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिनमें 21 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी मरीजों को अलग से बैरक में आइसोलेट किया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इन बंदियों में सामान्य लक्षण वाले व्यक्ति हैं. इसलिए उनका उपचार जेल के ही बैरक में आइसोलेशन सेंटर बनाकर किया जा रहा है.

खैरागढ़ के सलोनी उप जेल में कोरोना विस्फोट, 55 कैदी कोरोना पॉजिटिव

जशपुर जेल में पहली बार मिले संक्रमित

जिले में यह पहला मामला सामने आया है, जब जेल में अंदर मौजूद बंदियों में कोरोना संक्रमण फैला है. जेल में बंदियों तक संक्रमण न फैले इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई थी. किसी भी आरोपी को जेल दाखिल करने से पहले पुलिस प्रशासन उसका कोरोना जांच सहित अन्य मेडिकल जांच करा रहे थे. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आरोपियों को जेल में दाखिल किया जा रहा था. बावजूद इसके जेल के अंदर कोरोना संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ रही है.

जिले 13,325 अब तक संक्रमित

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़े के अनुसार, जिले में 498 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी. वहीं गुरुवार को 3 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से हुई है. इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 13,325 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. 102 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है. अब जिले में 9072 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details