जशपुरः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जिला जेल में 21 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसकी जानकारी देते हुए जेल प्रशासन ने बताया कि एक बंदी की तबीयत बिगड़ने पर उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जेल प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए जेल के 46 बंदियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिनमें 21 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी संक्रमित बंदियों को जेल के ही अलग बैरक में बने आइसोलेशन वार्ड में रख कर इलाज किया जा रहा है.
जेल में पहली बार मिले हैं कोरोना संक्रमित
जशपुर जिला जेल में पहली बार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित बंदी पाए गए हैं. कैदियों के संक्रमित होने से जेल प्रशासन सहित जिला प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि, गुरुवार को जेल में बंदी एक की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी. जिसके बाद उसका कोरोना जांच कराया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया. उसके बाद अन्य बंदियों की भी जांच कराई गई गई है.
21 बंदी कोरोना संक्रमित
सीएमएचओ ने बताया कि एक बंदी के पॉजिटिव आने के बाद बेरक में मौजूद 46 बंदियों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिनमें 21 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी मरीजों को अलग से बैरक में आइसोलेट किया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इन बंदियों में सामान्य लक्षण वाले व्यक्ति हैं. इसलिए उनका उपचार जेल के ही बैरक में आइसोलेशन सेंटर बनाकर किया जा रहा है.