जशपुर : जिले में कोविड 19 के कहर को रोकने और लोगों के जीवन को बचाने के लिए कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज की पहल पर 20 थर्मल स्कैनर मशीन के साथ कर्मचारियों को तैनात किया गया है, ताकि दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों की जांच की जा सके.
कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच हजारों प्रवासी मजदूर जशपुर जिले में आ रहे हैं. नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे के कारण पत्थलगांव, कांसाबेल, कुनकुरी, दुलदुला, जशपुर, लोदाम, बगीचा, लवाकेरा से कोरोना प्रभावित राज्यों के लोग यात्रा करके वापस अपने गांव लौट रहे हैं. इसे देखते हुए विधायक यू.डी. मिंज लगातार राज्य सरकार, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर यह प्रयास कर रहें कि कोरोना को जशपुर जिले में आने से रोका सके.
हिक्स कम्पनी के थर्मल स्कैनर मंगाए गए
सीमावर्ती इलाकों में थर्मल स्कैनर की जरूरत महसूस होने के बाद विधायक ने कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर से बात की. इसके बाद जिला प्रशासन के सामने गुणवत्ता युक्त थर्मल स्कैनर खरीदने की समस्या थी, जिसके बाद विधायक ने रायपुर के सर्जिकल सामानों के डिस्टीब्यूटर से सम्पर्क किया. इसके बाद प्रक्रिया के तहत दिल्ली की एक कम्पनी के थर्मल स्कैनर मंगवाकर दिया गया.
पढें : जानें, कोरोना संक्रमण से जुड़े कुछ सवालों के जवाब...
जरूरत मुताबिक बढ़ाई जा सकती है मशीन
विधायक यूडी मिंज ने बताया कि 'कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर की संवेदनशीलता के कारण जिले को थर्मल स्कैनर मिले हैं. इससे सुरक्षित ढंग से स्वास्थ्यकर्मी सम्भावित मरीज के शरीर का तापमान रिकॉर्ड कर सकेंगे. अभी थर्मल स्कैनर कुनकुरी सीएचसी में उपलब्ध कराया है, उन्होंने बताया कि '20 थर्मल स्कैनर आ गए हैं, जिन्हें सबसे पहले अन्तर्राज्यीय बॉर्डर और अन्तरजिला बॉर्डर पर भेजा जा रहा है. इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी भेजा जा रहा है. आवश्यकता के अनुसार और भी थर्मल स्कैनर मंगाए जा सकते हैं'.