छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: 20 दिनों बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव, ये है वजह - कार्रवाई

जिले के रतबा गांव में मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त करने के बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर कब्र में दफन शव को बाहर निकाला गया.

20 दिनों बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव

By

Published : Jun 20, 2019, 9:13 PM IST


जशपुर: जिले के बगीचा जनपद में मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त करने के बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर कब्र में दफन शव को बाहर निकाला गया. ये पूरा मामला बगीचा थाना के रतबा गांव का है.

20 दिनों बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव

बता दें कि मृतक धनेश्वर का शव पिछले 1 जून को बगीचा जनपद के पेटा गांव में लावारिस हालत में मिला था. इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया था, जिसको परिजनों ने कब्र में दफन कर दिया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर्स ने अधिक शराब के सेवन से मौत का कारण बताया था.

कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम
मामले में परिजनों ने बताया कि शव पर चोट के निशान थे. लिहाजा हत्या की आशंका है. वहीं तहसीलदार संजय राठौर ने कहा, परिजनों की शिकायत पर फिर से शव निकलवाया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details