जशपुर: सितंबर 2020 में आयोजित जेईई मेंस की परीक्षा में जशपुर संकल्प शिक्षण संस्थान से 12 बच्चों ने परीक्षा दी थी. जिसे 2 छात्रों ने क्वॉलीफाई किया है. छात्र अनमोल टोप्पो और सूरज पैकरा ने परीक्षा को क्वॉलीफाई किया है.
जशपुर: संकल्प के 2 छात्रों ने लहराया सफलता का परचम, JEE एडवांस परीक्षा को किया क्वॉलीफाई
जशपुर के संकल्प शिक्षण संस्थान के 2 छात्रों ने जेईई 2020 की एडवांस परीक्षा पास कर ली है. कलेक्टर ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जेईई परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन क्लासेस और व्हाट्सएप और वर्चुअल क्लास के जरिए संकल्प शिक्षण संस्थान ने कराई थी. संकल्प से बाहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के 126 बच्चों को ऑनलाइन क्लास से जोड़ा गया था, जिसमें से 23 बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा क्वॉलीफाई की है.
पढ़ें- JEE की स्टेट टॉपर बनी राजधानी की श्रेया अग्रवाल
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि जिन विद्यर्थियो ने जेईई मेन्स परीक्षा क्वॉलीफाई की थी, उन्हें भी ऑनलाइन एडवांस परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान से कराई गई थी. ऐसे विद्यार्थी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के संपर्क में थे. सभी बच्चों का परीक्षा से पहले दो बार टेस्ट भी लिया गया था. संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी के एस मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर, और संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने छात्रों को बधाई दी है.