छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले 2 पंचायत सचिव निलंबित - जशपुर कलेक्टर

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया है. साथ ही 5 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. पूरा मामला कुनकुरी विकासखंड का है.

2-panchayats-suspended-for-negligence-in-government-work-suspended-in-jashpur
शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले 2 पंचायत निलंबित

By

Published : Feb 8, 2021, 5:36 PM IST

जशपुर: कुनकुरी विकासखंड में शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है. जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने ये कार्रवाई की है. बैठक में अनुपस्थित पाए जाने वाले 5 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.

दरअसल कलेक्टर महादेव कावरे ने कुनकुरी विकासखंड के पंचायत सचिवों की बैठक कुनकुरी जनपद कार्यालय में ली थी. इस दौरान कलेक्टर महादेव कावरे ने अधूरे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा में सचिव ग्राम पंचायत बनकोम्बो अजय सिंह और सचिव ग्राम पंचायत खुटगांव रविन्द्र मिंज के शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने की बात सामने आई.

बिलासपुर: गजेंद्र प्लाजा में लगी आग पर पाया गया काबू

5 सचिव को किया गया नोटिस जारी

बैठक में अनुपस्थित पाए जाने वाले 5 पंचायत सचिव को कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि पंचायत के कार्यों की समीक्षा में कई निर्माण कार्य अधूरे पाए गए. कलेक्टर ने बताया कि निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत कुनकुरी होगा. इस दौरान उनको नियम के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details