जशपुर: कुनकुरी विकासखंड में शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले दो पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है. जिला कलेक्टर महादेव कावरे ने ये कार्रवाई की है. बैठक में अनुपस्थित पाए जाने वाले 5 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
दरअसल कलेक्टर महादेव कावरे ने कुनकुरी विकासखंड के पंचायत सचिवों की बैठक कुनकुरी जनपद कार्यालय में ली थी. इस दौरान कलेक्टर महादेव कावरे ने अधूरे कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा में सचिव ग्राम पंचायत बनकोम्बो अजय सिंह और सचिव ग्राम पंचायत खुटगांव रविन्द्र मिंज के शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने की बात सामने आई.