छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले 2 कर्मचारी निलंबित - जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे

जशपुर कलेक्टर महादेव कांवरे ने शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले 2 कर्मचारियों को निलंबित किया. वहीं 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

2 employees suspended for negligence in government work suspended in jashpur
शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले 2 कर्मचारी निलंबित

By

Published : Feb 9, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 1:24 PM IST

जशपुर: कलेक्टर महादेव कांवरे ने पत्थलगांव विकासखंड के जनपद कार्यालय में कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, करारोपण अधिकारी और पंचायत सचिव-सरपंचों की समीक्षा बैठक ली. साथ ही पंचायतों में ग्राम सचिवालय के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए. समीक्षा के दौरान बैठक में अनुपस्थित और शासकीय काम में लापरवाही बरतने वाले 2 कर्मचारियों को निलंबित किया. वहीं 5 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

बैठक में कलेक्टर कांवरे ने प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, गोधन न्याय योजना, अधोसंरचना विकास मद, जिला खनिज न्यास योजना, परियोजना मद योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना और ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की. साथ ही मनरेगा के कार्य में डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, कुआं निर्माण, भूमि समतलीकरण, नरवा विकास के कार्यों की भी समीक्षा की. साथ ही कार्यों को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यों में विशेष रुचि लेते हुए जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

ग्राम पंचायत स्तर पर सचिवालय लगाने के निर्देश

कलेक्टर ने सभी पंचायत में ग्रामीण सचिवालय के माध्यम से लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण करने के निर्देश दिए. इसके लिए हर पंचायत में एक निश्चित दिन ग्राम सचिवालय लगाने की बात कही. उन्होंने सभी अधिकारियों को दीवार लेखन के माध्यम से लोक सेवा गारंटी और पंचायत स्तर पर होने वाले कार्यों की जानकारी दी.

जशपुर: बागबहार स्वास्थ्य केंद्र का लैब टेक्नीशियन निलंबित

20 फरवरी तक अधूरे काम पूरे करने के आदेश

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पत्थलगांव में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के जिला प्रमुख राजेश जैन ने बताया कि
पत्थलगांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 32 सामुदायिक शौचालय, 4-4 हाईवे, दिव्यांग सामुदायिक शौचालय और 3 सेग्रिगेशन शेड का निर्माण काम चल रहा है. कलेक्टर ने संबंधित तकनीकी सहायकों और सचिवों को आगामी 20 फरवरी तक सामुदायिक शौचालय के निर्माण का काम पूरा करते हुए जियो टैगिंग और एमआईएस पोर्टल पर जानकारी डालने के सख्त निर्देश दिए.

20 हजार लोगों को मिले प्रतिदिन रोजगार

कलेक्टर ने मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक रोजगार के काम स्वीकृत करके जाॅब कार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध कराएं. इससे लक्ष्य के अनुसार अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, कुआं निर्माण और अन्य कामों में लगभग 20 हजार लोगों को प्रतिदिन रोजगार मिलेगा.

Last Updated : Feb 9, 2021, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details