छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत

जशपुर में खेत में काम रहे दो सगे भाई आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिससे दोनों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है, दोनों तेज बारिश के कारण बरगद के पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान पेड़ पर गाज गिरी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

By

Published : Jul 28, 2020, 7:16 PM IST

जशपुर:फरसाबहार जनपद क्षेत्र में खेत में रोपा लगाने गए दो सगे भाईयों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर तहसीलदार सहित पुलिस अमला मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

आकाशीय बिजली को चपेट में आने से मौत

दरअसल, घटना जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डुमरिया की है, जहां दो सगे भाई आकाशीय बिजली के चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गई. घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डूमरिया का रहने वाला किसान चुलू साय अपने पूरे परिवार के साथ अपने खेत में रोपा लगाने का काम कर रहा था. इसी दौरान दोपहर में तेज गरज के साथ बारिश होने लगी. तेज बारिश से बचने के लिए खेत में काम रहे चुलु साय के दोनों बेटे खेत के पास मौजूद बरगद के पेड़ के नीचे चले गए.

पढ़ें: केशकाल : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत

दोनों भाइयों की मौत

तेज बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी, जिससे बरगद पेड़ के नीचे बैठे दोनों सगे भाई इसकी चपेट में आ गये और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव मे शोक की लहर है. फिलहाल फरसाबहार तहसीलदार पोशाक चौधरी सहित फरसाबहार पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों भाईयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरसाबहार स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया है.

बता दें, केशकाल में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक और कुत्ते की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य बच्चा भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जो गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज जारी है.

बारिश के मौसम में बरतें सावधानी

  • जब बिजली तेज कड़क रही हो, तो पेड़ों के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए.
  • बिजली कड़ने के दौरान हाईटेंशन लाइन के खंभों के आसपास नहीं खड़ा होना चाहिए.
  • खेत में यदि कोई हो तो कोशिश करें कि सूखे स्थान पर चले जाएं.
  • उकड़ू बैठकर दोनों घुटनों को जोड़कर सिर झुकाकर बैठना चाहिए.
  • लोहे के साथ ही धातु से बने सामान, साइकिल, ऊंची बिल्डिंग से दूर रहना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details