जशपुर: जिले में पुलिस ने सीमेंट गोदाम के मैनेजर के अपहरण के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी कट्टा और नकदी भी जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों पर पूर्व में लूट, डकैती, हत्या, अपहरण, जैसे 40 से अधिक मामले छत्तीसगढ़ और झारखंड में दर्ज है. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
सीमेंट गोदाम के मैनेजर के अपहरण मामले में मास्टर माइंड समेत दो गिरफ्तार - क्राइम न्यूज
बीते महीने झारखंड की सीमा से लगे गांव साई टांगरटोली में सीमेंट गोदाम के मुंशी का अपरहण कर लिया गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक आरोपी फरार हे जिसकी तलाश की जा रही है.
बीते महीने झारखंड की सीमा से लगे गांव साई टांगरटोली में सीमेंट गोदाम के मुंशी का अपरहण कर लिया गया था जिसकी तलाशी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से अपहरण के मास्टर माइंड याकूब खान और शिवनाथ मांझी के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अपराधी को झारखंड के सिमडेगा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
आरोपी पर 40 से अधिक मामले दर्ज
थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने बताया कि अपहरण में शामिल एक ओर अरोपी फिलहाल फरार है जिसकी तलाशी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अपहरण के मास्टर माइंड याकूब पर झारखंड और छत्तीसगढ़ में 40 से अधिक हत्या, लूट, डकैती और अपहरण जैसे मामलों में शामिल रहा है.