छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता शुरू, बदला गया हॉकी का ग्राउंड - जशपुर

जशपुर के रणजीता स्टेडियम में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. कलेक्टर ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने की बात कही है.

जशपुर में 19 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता की शुरुआत

By

Published : Oct 16, 2019, 12:10 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 4:05 PM IST

जशपुर : जिले में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ रणजीता स्टेडियम में हुआ. इसमें प्रदेश के विभिन्न जोन के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने का गौरव जशपुर को मिला है. इसका शुभारंभ जशपुर विधायक विनय भगत ने ध्वज फहराकर किया. इसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली.

जशपुर में 19 वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता की शुरुआत

कार्यक्रम के दौरान रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में राज्य के 12 जोन के 1450 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें फुटबॉल बालक-बालिका 14 वर्ष, हॉकी बालक-बालिका 14 वर्ष, खो-खो बालक-बालिका 14 वर्ष के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.

पढ़ें :सरकारी अस्पताल बना अखाड़ा, आपस में उलझ गए डॉक्टर और नर्स

हो रही थी परेशानी

जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने बताया कि 'खिलाड़ियों को आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है. हॉकी के लिए मैदान की समस्या हो रही है, इसलिए ग्राम घोलेंगे के मैदान में हॉकी का आयोजन किया गया है, जिसके लिए आने-जाने की भी व्यवस्था की गई है'.

कलेक्टर ने कही बेहतर सुविधा देने की बात

कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और प्रतिभागी खिलाड़ियों और अधिकारियों को जिला प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही.

Last Updated : Oct 16, 2019, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details