छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने को जशपुर तैयार, बने 9 आइसोलेशन वार्ड, 18 क्वारेंटाइन सेंटर - cg news

जशपुर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 18 क्वारेंटाइन सेंटर और 9 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.

9 isolation wards in jashpur
जशपुर में बनाए गए 9 आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Apr 6, 2020, 7:40 PM IST

जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण और उससे बचाओ के लिए जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले में आइसोलेशन वार्ड सहित क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जा चुके हैं. इसके साथ ही सभी जनपदों में इसकी व्यवस्था कर दी गई है.

जशपुर में बनाए गए 9 आइसोलेशन वार्ड

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजित टोप्पो ने बताया कि जिले में कोरोना संदिग्धों को रखने के लिए 18 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन केन्द्रों में 507 लोगों को रखने के लिए बेड सहित सभी आवश्यक सुविधाओं का उपयोग किया जा रहा है.

इसी तरह कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्रत्येक जनपद मिलाकर 9 आइसोलेशन वार्ड का निर्माण भी किया जा चुका है. इन आइसोलेशन वार्डों में एक साथ 150 मरीजों का इलाज किया जा सकता है.

इसके अलावा उन्होंने आम लोगों को सावधानी बरतने की बात कही है, जिससे की कोरोना वायरस को बचा जा सके. उन्होंने शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करने पर जोर दिया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details