जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण और उससे बचाओ के लिए जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले में आइसोलेशन वार्ड सहित क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जा चुके हैं. इसके साथ ही सभी जनपदों में इसकी व्यवस्था कर दी गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजित टोप्पो ने बताया कि जिले में कोरोना संदिग्धों को रखने के लिए 18 क्वारेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन केन्द्रों में 507 लोगों को रखने के लिए बेड सहित सभी आवश्यक सुविधाओं का उपयोग किया जा रहा है.