जशपुर:जिला प्रशासन खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 16 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा पास कर ली है. संकल्प शिक्षण संस्थान से नीट की परीक्षा में कुल 22 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 16 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वालीफाई की है.
जशपुर में संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी लगातार जिले का नाम रौशन करते आ रहे हैं. NEET की परीक्षा में संकल्प शिक्षण संस्थान के 16 विद्यार्थियों ने बाजी मारी है, जिनमें से नितीश सोनी, जंयती यादव, वेद ठाकुर, हर्षिता पैकरा, प्रशांत भगत, शिवम कुमार भगत, चंचल पटेल, मनीषा बेहरा, हर्षा यादव, विनिता यादव, स्वाति भगत, प्रिया यादव, सुशील बाई, बिंदू नागेश, मीनाक्षी टांडे, भानुमति पैकरा ने परीक्षा क्वालीफाई की है.
नीतीश ने प्राप्त किए 88.12 प्रतिशत अंक