जशपुर :जिले मेंनव संकल्प शिक्षण संस्थान के 14 छात्रों ने सहायक प्राध्यापक की लिखित परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया हैं. खनिज न्यास निधि मद से संचालित इस संस्थान ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ सफलता पूर्वक कई छात्रों को शासकीय सेवा उपलब्ध कराने में नये कीर्तिमान स्थापित किये है.छात्रों की इस सफलता पर कलेक्टर महादेव कांवरे ने उन्हें शुभकामनायें दी हैं.
लॉकडाउन के दौरान संस्थान ने ऑनलाइन कराई थी तैयारी
राज्य शासन की तरफ से शासकीय महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए 5 नवम्बर 2020 से लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम आयोग ने जारी किया है. जिसमें 1372 पदों के लिए 2896 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. नव संकल्प के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया कि नव संकल्प शिक्षण संस्थान ने लॉक डाउन के दौरान हर दिन ऑनलाइन क्लास के माध्यम के साथ ही नोट्स, प्रश्नों के समाधान के माध्यम से लगातार क्लास आयोजित किये थे. संस्थान के 14 प्रतिभागी लिखित परीक्षा पास कर इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट हो गए है.
छात्रों ने जताया संस्थान का आभार
सफल प्रतिभागियों ने नव संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित सहित प्राध्यापकों का आभार जताया है, भूगोल विषय के उत्तीर्ण प्रतिभागी श्रीराम मरावी ने बताया कि जिला प्रशासन ने विषय विशेषज्ञों के माध्यम से जो क्लास आयोजित किए थे, उससे उन्हें काफी मदद मिली हैं. नव संकल्प में विषय शिक्षिका के तौर पर अपनी सेवा दे चुकी ज्योति तिर्की ने सहायक प्राध्यापक परीक्षा उत्तीर्ण कर संस्थान का आभार जताया.