जशपुर:पुलिस ने गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिकअप सहित 1 क्विंटल 40 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत तकरीबन 22 लाख रुपए बताई जा रही है.
पिकअप से 1 क्विंटल 40 किलो गांजा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - ओडिशा से झारखंड सहित बिहार में गांजे की तस्करी
जशपुर पुलिस ने एक गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह को धर दबोचा है, जिनके पास से 1 क्विंटल 40 किलो गांजा जब्त की है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रास्ते ओडिशा से झारखंड सहित बिहार, उत्तरप्रदेश की ओर गांजे की तस्करी की जाती है. इसकी कई दिनों से सूचना मिल रही थी, सूचना पर जशपुर पुलिस ने दुलदुला थाना क्षेत्र के पास गांजा तस्करों को धर दबोचा.
सलाखों के पीछे आरोपी
एसडीपीओ राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि आरोपियों के पास पिकअप वाहन से एक क्विंटल 40 किलो गांजा जब्त किया गया है. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए बिहार के रहने वाले रवि कुमार यादव और अरुण सिंह को नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20बी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.