छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोबाइल दुकान से 1 लाख से अधिक की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर - चोरों की खोजबीन

जशपुर के मोबाइल दुकान से 1 लाख से अधिक की चोरी हुई है. चोरों ने 80 हजार से अधिक का मोबाइल और काउंटर में रखे लगभग 20 हजार रुपये पार कर दिए हैं.

1 lakh rupees stolen from mobile shop in jashpur
चोरी

By

Published : Feb 16, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 9:47 PM IST

जशपुर: शहर के करबला रोड स्थित मोबाइल दुकान से चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के मोबाइल सहित नकदी ले उड़े हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है.

सीसीटीवी में कैद हुए चोर

थाना प्रभारी डी आर भगत ने बताया कि चोरों ने मोबाइल दुकान से फोन समेत नकदी की चोरी की है. चोरों ने 80 हजार से अधिक का मोबाइल और काउंटर में रखे लगभग 20 हजार रुपये पार कर दिया. उन्होंने बताया कि मोबाइल दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की खोजबीन जारी है.

1 लाख से अधिक की चोरी

पढ़ें :चोरी की वारदात के दूसरे दिन घर में ही मिला पूरा सामान

CCTV फुटेज के आधार पर जांच
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की खोजबीन की जा रही है. बहरहाल पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details