जशपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर तेज रफ्तार बाइक और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. इस घटना में वाहनों के परखच्चे उड़ गए.
मृतक के पिता कांस्टेबल के पद पर हैं पदस्थ
घटना शहर के नजदीक ग्राम डोडकाचोरा की है. थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि मृतक की पहचान गिरांग गांव के पास प्रेम नगर के रहने वाले सुमित बड़ा के रूप में की गई है. मृतक के पिता पुलिस में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ हैं. उन्होंने बताया कि सुमित बड़ा अपनी बाइक से प्रेम नगर से जशपुर शहर की ओर आ रहा था. इसी दौरान ग्राम डोडका चौरा में स्थित शंभू गैरेज के सामने जशपुर की ओर से गुमला की ओर जा रही बोलेरो से बाइक जा टकराई.