छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

youtuber ishika sharma murder case: यूट्यूबर इशिका शर्मा मर्डर में बड़ा खुलासा, एकतरफा प्यार में की गई हत्या

जांजगीर चांपा में 2 दिन पहले हुए इशिका शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.आपको बता दें कि शॉर्ट पीएम में हत्या की पुष्टि हुई थी.जिसके बाद पुलिस ने लूट और हत्या का मामला दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने 4 टीमों का गठन किया था. उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में हत्या की बात सामने आई है.Janjgir Champa Crime News

youtube anchor ishika sharma murder
यूट्यूबर इशिका शर्मा हत्याकांड का खुलासा

By

Published : Feb 15, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 9:00 PM IST

यूट्यूबर इशिका शर्मा हत्याकांड का खुलासा

जांजगीर चांपा : इशिका शर्मा हत्याकांड में पोस्टमार्टम से पहले ही लोगों को हत्या का अंदेश था. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस रायगढ़ बिलासपुर और बलौदा बाजार की ओर गई थी. आरोपी रोहन पांडू का इशिका के घर आना जाना था. पुलिस को उसके उपर ही शक था. पुलिस ने आरोपी रोहन पांडू को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया.

हत्या करने के बाद फरार था रोहन: मामले का मुख्य आरोपी रोहन पांडू घटना के दिन सुबह सक्ती, खरसिया और रायगढ़ गया.आरोपी ने हुलिया बदला और कपड़ा चेंज किया, इसके बाद हसौद, बिर्रा होते हुए तिल्दा गया.तिल्दा से कवर्धा पंहुचा.इसके बाद आरोपी अपने गांव के साथियों के साथ मुंगेली आ रहा था.जिसे रास्ते में पुलिस ने दबोच लिया.इस मामले का मुख्य आरोपी रोहन पांडू है जिसने राजेन्द्र सूर्या के साथ मिल कर इशिका की हत्या की. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मोबाइल, स्कूटी,और जेवर जब्त किया है.

पहले से ही जानता था आरोपी :आरोपी पहले से ही युवती को जानता था. उसका युवती के घर पर आना जाना था. मन ही मन वो युवती को चाहने लगा.इसी दौरान उसके मन में इशिका से शादी करने का ख्याल भी आ गया. इसके लिए वो अक्सर इशिका को उपहार में मोबाइल जेवर जैसी महंगी चीजें देता था.लेकिन इशिका किसी और लड़के से बात करती थी.इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता था.लेकिन इशिका के नहीं मानने पर आरोपी रोहन ने इशिका की हत्या करने का प्लान बनाया.

कैसे की हत्या : एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि ''आरोपी ने पहले नींद की गोलियां खरीदी.इसके बाद उसे खाने में मिलाकर इशिका और उसके भाई को खिला दिया. भदौरा से रात 10 बजे आरोपी का दोस्त राजेंद्र सूर्या भी मौके पर पहुंचा. जिसे रोहन ने दो सौ रुपए देकर वारदात के दिन बुलाया था. दोनों ने मिल कर शराब पी और घर पहुंच कर खाना खाया. इस दौरान एक बार फिर इशिका के साथ आरोपी ने विवाद करना शुरु किया. विवाद के दौरान ही रोहन और राजेंद्र ने इशिका का गला घोंट दिया. जिसमें एक आरोपी ने पैर पकड़ा और दूसरे ने उसका गला और मुंह दबाया. हत्या करने के बाद आरोपी इशिका का मोबाइल फोन और जेवर लेकर फरार हो गए थे.''

जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि" आरोपियों में रोहन के साथ राजेंद्र सूर्या भी था. यह घटना षडयंत्र पूर्व रची गई. दोनों ने मिलकर युवती का गला दबाया और उसके शरीर में जो आभूषण थे और मोबाइल फोन लेकर वह फरार हो गया. पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी ने अपना हुलिया बदला था. उसने अपने बाल छोटे करा लिए थे कपड़े चेंज कर लिए. वह शहर से बाहर चला गया था और यहां के अपने दोस्तों से यहां की जानकारी भी ले रहा था. वह पुलिस के एक्शन पर भी नजर रख रहा था. वह रायगढ़ होते हुए कवर्धा और तिल्दा भी पहुंचे."

एसपी विजय अग्रवाल ने आगे बताया कि "आरोपी मृतिका की स्कूटी को अपने पास रखा था. इस पूरी घटना में उसका सहयोगी राजेंद्र भी गिरफ्तार हुआ है. आरोपियों ने चार पांच दिन पहले ही मर्डर का प्लान बना लिया था. प्लानिंग करके इन्होंने मर्डर को अंजाम दिया. इशिका के साथ आरोपी रोहन शादी करना चाहता था. इशिका दूसरे लड़कों से बात करती थी. उसको शक था कि इशिका का संबंध और भी लड़कों से है जिसको लेकर विवाद होता था. इसी बात को लेकर इसने इशिका शर्मा का मर्डर किया.आरोपी ने कुछ नशीला टैबेलेट जो होटल से परचेज किया था. उसमें मिला दिया. खाना खाने के दौरान आरोपी ने शराब पी. जब लड़की और उसका भाई सो गए. उसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या कर दी. आरोपी ने गला दबा कर हत्या कर दी"

ये भी पढ़ें- ईशिका शर्मा हत्याकांड की गुत्थी कब सुलझेगी

कब हुई थी हत्या :आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में यूट्यूबर इशिका शर्मा की लाश 13 फरवरी को उसके ही घर के बेडरुम में मिली थी.शार्ट पीएम में ही हत्या की पुष्टि हुई थी.वारदात के समय इशिका का भाई भी घर में मौजूद था लेकिन उसके कमरे के बाहर किसी ने ताला लगा दिया था.इस वजह से पुलिस को हत्या का शक और गहरा गया.आखिरकार अब इशिका के हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में है.

Last Updated : Feb 15, 2023, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details