जांजगीर-चांपा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के परिणाम सामने आने के बाद पामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगांव में सरपंच पद के प्रत्याशी के एक रिश्तेदार ने खुदकुशी कर ली है.
सरपंच प्रत्याशी के परिजन ने लगाई फांसी, चुनाव परिणाम में निराशा हो सकती है वजह - Janjgir-Champa news update
जांजगीर-चांपा के पामगढ़ थाना अंतर्गत धनगांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. ग्रामीण चुनाव परिणाम को लेकर निराशा की वजह से फांसी लगाए जाने की आशंका जता रहे हैं.
सरपंच प्रत्याशी के परिजन ने लगाई फांसी
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरपंच प्रत्याशी के एक करीबी परिजन रामविलास लहरे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक फांसी लगाने वाले का रिश्तेदार सरपंच पद के लिए चुनाव में हार गया. वहीं फांसी लगाने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है.
वहीं पंचायत चुनाव में भारी धनराशि खर्च होने के बाद हार मिलने पर इस तरह की घटना होने की आशंका जतायी जा रही है.
Last Updated : Feb 1, 2020, 11:57 AM IST