छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में ग्रामीण प्रतिभा को उकेरने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन - राम सुंदर दास महाराज

जांजगीर चांपा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 3 दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास महाराज (Mahant Ram Sundar Das Maharaj, Chairman of Gau Sewa Commission) ने राज्य सरकार द्वारा स्थानीय कलाकारों को दिए गए मंच की सराहना की.

youth festival
युवा महोत्सव का आयोजन

By

Published : Dec 13, 2021, 5:11 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सोमवार से 3 दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है. हाईस्कूल मैदान में आयोजित महोत्सव का उद्घाटन गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास (Mahant Ram Sundar Das Maharaj, Chairman of Gau Sewa Commission) ने की. कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कलाकारों ने गेड़ी नृत्य और डंडा नृत्य की प्रस्तुति दी. जिला भर के 14 सौ कलाकार हिस्सा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

स्थानीय कलाकारों को मिला मौका, महंत ने की सरकार की सरहाना

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुंदर दास महाराज (Mahant Ram Sundar Das Maharaj) ने राज्य सरकार द्वारा स्थानीय कलाकारों को दिए गए मंच की सराहना की. जिला स्तरीय महोत्सव के बाद चयनित कलाकारो को संभाग स्तर और राज्य स्तर में प्रस्तुति देने का अवसर मिलने की बात कही. विशेष स्थान पाने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरुस्कृत किया जाएगा. इस महोत्सव में 15 से 40 और 40 से अधिक उम्र के कलाकार शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details