छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, ग्रामीणों के साथ परिजन ने घेरा थाना

पुलिस पूछताछ में हुई युवक के मामले में परिजन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया.

Youth dies during interrogation of police in janjgir champa
ग्रामीणों के साथ परिजनों ने घेरा थाना

By

Published : Dec 1, 2019, 8:54 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 10:33 AM IST

जांजगीर-चांपा: पिछले महीने नहर में लाश मिलने के मामले में संदेही नीरज कुर्रे और उसके पिता को मालखरौदा पुलिस ने थाना लाकर पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान नीरज की तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई. नीरज के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया.

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, ग्रामीणों के साथ परिजन ने घेरा थाना

नीरज की तबीयत खराब होने के कारण उसे मालखरौदा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे सिम्स रेफर किया गया था. ‌पुलिस के मुताबिक अस्पताल से नीरज स्वस्थ होकर वापस लौटा था. लेकिन अचानक फिर से तबीयत खराब होने पर मालखरौदा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

मामले में परिजन ने पुलिस पर मृतक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने का घेराव करने पहुंचे और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.

पढ़ें :पुलिस हिरासत में प्रताड़ना के बाद नीरज ने तोड़ा दम!

भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

पुलिस का कहना है कि 'सिम्स में इलाज नहीं होने की वजह से उसे मालखरौदा CHC वापस कर दिया गया. शुक्रवार की रात मालखरौदा CHC में युवक की मौत हो गई. शनिवार की सुबह मृतक के परिजन ने मालखरौदा थाने का घेराव किया. इससे पहले शनिवार की सुबह ही थाने के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.

पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन

मृतक के परिजन को पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के ने आश्वासन देते हुए घटना कि जांच कराए जाने की बात कही. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

Last Updated : Dec 1, 2019, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details