जांजगीर-चांपा: पिछले महीने नहर में लाश मिलने के मामले में संदेही नीरज कुर्रे और उसके पिता को मालखरौदा पुलिस ने थाना लाकर पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान नीरज की तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई. नीरज के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया.
नीरज की तबीयत खराब होने के कारण उसे मालखरौदा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जहां से उसे सिम्स रेफर किया गया था. पुलिस के मुताबिक अस्पताल से नीरज स्वस्थ होकर वापस लौटा था. लेकिन अचानक फिर से तबीयत खराब होने पर मालखरौदा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
मामले में परिजन ने पुलिस पर मृतक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने का घेराव करने पहुंचे और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की.