जांजगीर चांपा:जांजगीर चांपा में गणेश विसर्जन के दौरान महानदी में बहे युवक की शव शनिवार को मिली है. शिवरीनारायण के त्रिवेणी संगम में 9 सितंबर की रात बाबा घाट में युवाओं की टोली गणेश विसर्जन करने पहुंची थी. युवक महानदी की बहाव में बह गया. महानदी में बहे युवक की तलाश करने के बाद भी नहीं मिलने पर देर रात पुलिस को घटना की सूचना दी गई. 15 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवक के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:पत्नी नहीं लौटी मायके से तो नाराज पति ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान
जानें पूरी घटना:जांजगीर चांपा के शिवरीनारायण महानदी में गणेश की प्रतिमा विसर्जन करने गए युवक की महानदी में डूब जाने से मौत हो गई. युवक का नाम रविकांत सोनी है. शिवरीनारायण पुलिस के मुताबिक 9 सितम्बर की रात 9 बजे बाबा घाट में गणेश विसर्जन के लिए रविकांत सोनी अपने साथियों के साथ गया था. इस दौरान वह महानदी में डूब गया. परिजन के साथ स्थानिक लोगों और पुलिस ने देर रात तक खोजबीन की. लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला. युवक की महानदी में डूबने की जानकारी बिलासपुर के एसडीआरएफ की टीम को दी गईं. जिसके बाद शनिवार की एसडीआरएफ की टीम शिवरीनारायण पहुंची और खोजबीन में जुट गई.
जांजगीर चांपा में गणेश विसर्जन के दौरान युवक की महानदी में डूबने से हुई मौत - youth dies due to drowning in mahanadi
जांजगीर चांपा में गणेश विसर्जन के दौरान युवक की महानदी में डूबने से मौत हो गई. यह घटना 9 सितंबर की रात बाबा घाट की है. युवक महानदी की बहाव में बह गया. महानदी में बहे युवक की तलाश करने के बाद भी नहीं मिला था.
युवक की महानदी में डूबने से हुई मौत
वहीं. स्थानीय पुलिस और नगर सैनिक की संयुक्त टीम बना कर खोजबीन शुरू की. घटनास्थल से करीब 100 मीटर की दूरी पर मृतक रविकांत सोनी का शव बरामद किया गया. जिसके बाद शिवरीनारायण पुलिस जांच में जुटी है.