जांजगीर-चांपा:अमलडीहा के धान खरीदी केंद्र में एक शख्स से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम खुशलाल प्रसाद गबेल बताया जा रहा है जो अड़भार जोरवा गांव का रहने वाला है. युवक की खुदकुशी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
चंद्रपुर विधानसभा के तहसील डभरा के ग्राम पंचायत अमलडीहा के धान खरीदी केंद्र में खाद्य गोदाम का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पिछले डेढ़ महीने से खुशलाल वहां चौकीदार का काम रहा था. बीती रात धान खरीदी केंद्र में काम करने वाला सहनू राम यादव जब झोपड़ी में गया तो उसने देखा कि खुशलाल ने फांसी लगा ली है. सहनू राम ने तत्काल इसकी संस्था प्रबंधक मनोज कुमार पटेल को दी. प्रबंधक ने इसकी सूचना चंद्रपुर थाने में दी.