जांजगीर-चांपा: भीषण गर्मी में पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए एक युवक पानी के सकोरे और घोंसले की व्यवस्था में लगा है. युवक के इस पहल की जमकर तारीफ की जा रही है.
पक्षियों के संरक्षण में जुटे दीपक तिवारी, जो जांजगीर के तिलई गांव का रहने वाला है. दीपक पक्षी प्रेमी हैं. दीपक गर्मी के दिनों में हर रोज पेड़ों पर सकोरे लगाकर पक्षियों को पानी पिलाता है और दाना खिलाता है. वहीं परिंदों के लिए रेडियेशनप्रूफ घोंसले भी लगा रहा है.
500 से ज्यादा आर्टीफिशियल घोंसले बनकर तैयार
दीपक अब तक 500 से ज्यादा आर्टीफिशियल घोंसले बना चुका है. वह घोंसले को पेड़ों की टहनी और लोगों के घरों के बाहर टांग रहा है. दीपक के बनाये गये लकड़ी के घोंसले में पक्षी पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि दीपक स्वयं के पैसों से ये अभियान चला रहे हैं.