जांजगीर चांपा: चंद्रपुर विधानसभा के बेल्हाडीह के प्रगतिशील युवा किसान ओम प्रकाश चन्द्रा सब्जी और पपीता के पौधे लगाकर आत्मनिर्भर बन रहा है. ओम प्रकाश चन्द्रा ने वकालत की पढ़ाई की है. ओम घरेलू कामकाज में हाथ बटाने के साथ खेतों में धान की खेती करता था, अब उसकी मेहनत रंग ला रही है. अब खेतों में पपीता, बैगन, करेला, बरबट्टी की भी खेती कर रहा है. इससे उसकी अच्छी खासी कमाई हो रही है.
ओम प्रकाश ने मई-जून महीने में नर्सरी तैयार कर खुद के 20 एकड़ खेत में पपीता के पौधे लगाए हैं. इसमें रेड लेडी किस्म के पपीते के पौधे लगाए गए हैं. जिसकी फसल 6 महीने में तैयार हो चुकी है.
पढ़ें : मछली पालन के नाम पर रकम दोगुना करने वाला गिरोह सक्रिय
बेल्हाडीह के प्रगतिशील युवा किसान ओम प्रकाश चंद्रा और भूपेंद्र चन्द्रा कई सालों से सब्जी की खेती कर रहे हैं. अपने खेतों में नए-नए किस्म के पौधे लगाकर वे अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अभी वर्तमान में 20 एकड़ खेत में पपीता के पौधे लगाए गए हैं. एक एकड़ में 800 पौधे कुल 16000 पपीते के पौधे लगाए गए हैं, जो पककर तैयार हो चुका है. वहीं 10 एकड़ खेत में बैगन और 5 एकड़ में करेला बरबट्टी लगाया गया है. बचे 20 एकड़ में पपीता लगाया गया है. इसके देखरेख के लिए नर्सरी में 22 मजदूर महिलाएं और पुरुष हर रोज काम कर रहे हैं, जो नर्सरी में आकर पपीता के पौधों की देखभाल करना, दवाई का छिड़काव, पौधे को पानी देना और साफ सफाई करते हैं.