छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुलमुला थाना परिसर में शुरू हुआ प्रदेश का पहला योग केंद्र - chhattisgarh

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir-Champa) के मुलमुला थाना परिसर में प्रदेश का पहला योग केंद्र बनाया गया है. इसका शुभारंभ बिलासपुर रेंज के आइजी रतल लाल डांगी ने किया. इस योग केंद्र में बाहरी लोग भी योग कर सकेंगे.

chhattisgarh first yoga center started in Mulmula police station
मुलमुला थाना

By

Published : Jul 2, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 3:41 PM IST

जांजगीर-चांपा :जिले के मुलमुला थाना परिसर (Mulmula Police Station Complex) में प्रदेश का पहला योग केन्द्र बनाया गया है. इसका शुभारंभ गुरुवार को बिलासपुर रेंज के IG रतन लाल डांगी (IG Ratal Lal Dangi of Bilaspur Range) ने किया. प्रदेश के किसी भी थाना में अभी तक योग का प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है. जिले के आदर्श थाना मुलमुला में प्रदेश का पहला थाना होगा. जिसमें योग केंद्र बनाया गया है. इस योग केंद्र में बाहरी लोग भी योग कर सकेंगे.

मुलमुला थाना में योग केंद्र की शुरुआत

पहले बनाया जा रहा था मंदिर

ग्रामीणों की ओर से पहले मुलमुला थाना में मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था. जब इसका विरोध सामाजिक संगठनों ने किया तो मंदिर निर्माण में रोक लग गई. करीब छह महीने से यहां पर निर्माण कार्य में रोक लगी हुई थी. अब उसी स्थान को योग केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. यहां पर 1 जुलाई से पंद्रह दिनों के लिए योग शिविर (yoga camp) लगाया गया है.

रायपुर हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 743 ICU बेड खाली

योग केंद्र को मिलने लगा बढ़ावा

कोविड काल के समय लोगों का जुड़ाव योग और मेडिटेशन (Yoga and Meditation) की ओर बढ़ा है. कोरोना होने के बाद लोगों ने योग और एलोपैथी का सहारा लेकर इस महामारी को हराया था. साथ ही डॉक्टरों ने भी कोरोना के मरीजों को योग और ध्यान लगाने की सलाह दी थी. कोविड से मुक्त होने के बाद अब भी लोग नियमित रूप से योग और मॉर्निंग वॉक कर रहे हैं.

जिले में नहीं था कोई योग प्रशिक्षण केंद्र

जिले में योग प्रशिक्षण के लिए कोई केंद्र नहीं था. प्रशिक्षित लोग जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों को योग सिखा रहे थे. अब योग केंद्र बनने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. कोविड काल में जिले के कई पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गई थी. इस कारण SP पारुल माथुर ने आदर्श थाना मुलमुला में योग केंद्र बनाने की योजना बनाई थी.

Last Updated : Jul 2, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details