छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

केएसके पॉवर प्लांट की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे मजदूर - प्लांट प्रबंधन

जांजगीर-चांपा में केएसके पॉवर प्लांट के मजदूर अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगे.

केएसके पावर प्लांट की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे मजदूर

By

Published : Sep 27, 2019, 11:17 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:45 PM IST

जांजगीर-चांपा: केएसके पॉवर प्लांट के मजदूर प्लांट समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने रायपुर के लिए रवाना हुए हैं. हिन्द मजदूर सभा के मजदूर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर केएसके पॉवर प्लांट की समस्या में हस्तक्षेप की मांग करेंगे.

केएसके पावर प्लांट की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे मजदूर

मजदूर सभा के लोग इस बात के लिए प्लांट प्रबंधन का विरोध कर रहे हैं कि उनके 35 नेताओं को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही मजदूर सभा का कहना है कि राज्य के सबसे बड़े प्लांट में प्रबंधन की मनमानी लगातार जारी है, जिस पर प्रदेश के मुखिया को हस्तक्षेप करना चाहिए.

प्लांट प्रबंधन ने की तालाबंदी की घोषणा

प्लांट प्रबंधन और मजदूरों के बीच टकराव के नतीजे से प्लांट में बिजली उत्पादन ठप हो गया था, जिसके बाद 17 सितंबर को एक तरफा प्लांट प्रबंधन ने तालाबंदी की घोषणा कर दी थी. इससे 4 हजार स्थानीय मजदूर के भविष्य पर संकट गहरा गया था, लेकिन प्रशासन के दबाव में एक बार फिर 25 सितंबर को प्लांट शुरू किया गया है.

35 नेताओं को निलंबित किया

अब जब प्लांट शुरू हुआ है, तो प्रबंधन ने हिन्द मजदूर सभा के 35 नेताओं को निलंबित कर दिया है, जिससे दुखी होकर मजदूर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के लिए शुक्रवार को रायपुर रवाना हुए हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details