जांजगीर-चांपा: जिले के मजदूर दूसरे राज्यों के मजदूर फंसे हुए हैं. लॉकडाउन के दूसरे पखवाड़े में इन मजदूरों ने प्रशासन से घर वापसी की गुहार लगाई है. वहीं कई स्थानों पर मजदूर सोशल मीडिया के जारिए मदद की अपील कर रहे हैं.
जिले के नवागढ़ क्षेत्र के पोंड़ी गांव के रहने वाले 17 मजदूर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में फंसे हुए हैं. मजदूरों ने सरकार से राशन की मांग है. जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दूसरे राज्य के प्रशासन और अधिकारियों से बात कर मजदूरों को खाने की सामान मुहैया कराया. वहीं पामगढ़ क्षेत्र के भैंसों गांव में 1 हजार से ज्यादा मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. मजदूरों ने सरकार से गुहार लगाई कि उन्हें जल्द से जल्द वापस लौटने में उन्हें मदद की जाए.