छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Sakti News सक्ती में हाई वोल्टेज करंट लगने से 3 मजदूरों की मौत, 2 की हालत गंभीर - छत्तीसगढ़ में करंट लगने से मजदूरों की मौत

सक्ती जिले में करंट लगने से 3 मजदूर की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा उस समय हुआ जब मजदूर काम खत्मकर मिक्सर मशीन को वापस ले जा रहे थे. इसी दौरान मशीन का ऊपरी हिस्सा 11 केवी तार की चपेट में आ गया जिससे 5 मजदूर बुरी तरह झुलस गए. तीन मजूदरों की मौत हो गई.

high voltage current in Sakti
सक्ती में हाई वोल्टेज करंट से मौत

By

Published : Mar 27, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 10:16 AM IST

सक्ती:जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र के खम्हरिया में करंट की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक मजदूरी का काम करते थे. बाराद्वार थाना प्रभारी राजेश पटेल ने घटना के बारे में बताया कि ग्राम खम्हरिया में सीसी रोड बनाने का काम चल रहा है. शनिवार को तीनों युवक सीसी रोड निर्माण में मजदूरी कर रहे थे. शाम को काम खत्म करने के बाद पांच युवक मिक्सर मशीन को धकेलते हुए एक किनारे ले जा रहे थे. इसी दौरान मिक्सर मशीन का ऊपरी हिस्सा 11 केवी तार की चपेट में आ गया.

करंट लगने से मजदूरों की मौत:मिक्सर मशीन में करंट फैलते ही राजकुमार सेवक, प्रेमलाल महिलांगे, अजय सिंह सिदार, नागेन्द्र सिंह, परउ राम झुलस गए. सभी घायलों को तुरंत चांपा के अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजकुमार सेवक, प्रेमलाल और अजय सिंह की मौत हो गई. तीनों की उम्र 20 से 28 साल के बीच में है. गंभीर रूप से घायल 2 मजदूर नागेन्द्र सिंह और परउ राम का चांपा के एनकेएच हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.

Korba News एनटीपीसी प्लांट में कूलिंग टावर से गिरकर मजदूर की मौत

गांव में एक साथ निकली 3 युवकों की अर्थी:तीनों युवक खम्हरिया गांव के ही रहने वाले है. जब तीनों की मौत की खबर मिली तो पूरे गांव में मातम पसर गया. रविवार को जब तीनों युवकों के शव गांव पहुंचे तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. तीनों युवकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड़ पड़ा. घर के जवान बेटों की मौत पर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.

बारात की बजाए 10 दिन पहले घर से निकली अर्थी: मृतक अजय सिंह सीदार की सगाई हो चुकी थी. 4 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन इसी बीच इतना बड़ा हादसा हो गया. मृतक प्रेम महिलांगे की 26 अप्रैल को सगाई थी. राजकुमार सेवक शादीशुदा है. उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं. इस हादसे के बाद तीनों मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया.

Last Updated : Mar 27, 2023, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details