जांजगीर-चांपा : जिले में पिछले 4 महीने से न्याय की आस लगाए केएसके पॉवर प्लांट के भूविस्थापित कर्मियों ने एकबार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है. प्रशासन से नाउम्मीद भूविस्थापितों ने त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी है.
पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा बता दें कि अकलतरा के नरियरा क्षेत्र मे स्थापित 3600 मेगावाट के केएसके महानदी पॉपर प्लांट के लिए 10 गांव के 3500 किसानों ने अपनी लगभग 3 हजार एकड़ जमीन दी है. लेकिन स्थापना के 10 साल बाद भी प्लांट प्रबंधन अपने कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित नहीं कर सका है. इसी का परिणाम है कि पिछले 4 महीने से आंदोलन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा
चुनाव बहिष्कार की घोषणा से पहले कर्मचारी भूख हड़ताल और आमरण अनशन का भी रास्ता अपना चुके हैं. लेकिन आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया गया था. शनिवार को मजदूरों के प्रतिनिध मंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रशासन के सामने अपनी बात रखने की कोशिश की. लेकिन उनसे किसी ने मुलाकात नहीं की. जिसके बाद अब भूविस्थापित त्रीस्तरीय पंचायत चुनाव के बहिष्कार की घोषणा कर दी है.
पढ़ें :जांजगीर-चांपाः बारिश ने उड़ाई प्रशासन की नींद, केंद्रों में लगभग ढाई अरब रुपये के धान जाम
कर्मचारियों के किया गया था निलंबित
बता दें कि पिछले 4 महीने से प्लांट में भूविस्थापित कर्मियों और प्रबंधन के बीच गतिरोध जारी है. 17 हजार वेतन और 1 अनिवार्य प्रमोशन की मांग को लेकर आंदोलन के बाद कई कर्मचारियों को प्लांट प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था. जिनकी बहाली अब तक नहीं हुई है. आंदोलनकारी मजूदरों पर दर्ज मामलों को भी वापस नहीं लिया गया है.