छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मड़वा पावर प्लांट के गेट में महिलाओं ने जड़ा ताला, जमीन के बदले नौकरी की मांग - madwa power plant

जांजगीर चांपा के मड़वा पावर प्लांट के संविदा कर्मचारी 15 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन होगा.

janjgir champa
मड़वा पावर प्लांट के गेट में महिलाओं ने जड़ा ताला

By

Published : Dec 20, 2021, 9:19 PM IST

जांजगीर चांपा:मड़वा पावर प्लांट के संविदा कर्मचारियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर तालाबंदी की है. 15 दिनों से यह आंदोलन चल रहा है. संविदा कर्मियों के साथ महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन को समर्थन दिया है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि अगर आंदोलनकारियों की मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन होगा.

यह भी पढ़ें:chhattisgarh municipal election 2021 : 15 निकायों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 को

महिलाओं ने गेट पर लगाया ताला

मड़वा प्लांट के भू विस्थापितों ने 15वें दिन अपने आंदोलन को उग्र रूप दे दिया. प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ प्लांट गेट के सामने पंडाल लगा कर प्रदर्शन करने लगे. साथ ही उन्होंने प्लांट के कर्मचारियों को अंदर जाने और बाहर आने पर रोक लगा दिया. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन शाम तक चलता रहा. पुलिस की मौजूदगी में आंदोलित महिलाओं ने प्लांट के मुख्य द्वार पर सांकेतिक तालाबंदी की.

15 दिन से चल रहा आंदोलन

जांजगीर चांपा जिले के मड़वा पावर प्लांट में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के संविदा कर्मचारी 15 दिन से आंदोलन कर रहे हैं. संविदा कर्मचारियों ने प्रबंधन पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है. 6 साल तक संविदा नौकरी करने के बाद भी अब तक नियमित नहीं होने से कर्मचारी परेशान हैं. कर्मचारी नौकरी को नियमित करने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details