अकलतरा/जांजगीर-चांपा: जिले के अकलतरा रेलवे स्टेशन में मंगलवार को दुर्ग से पटना जा रही साउथ बिहार एक्सप्रेस में सवार महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद अकलतरा स्टेशन पर महिला को उतारा गया. इसके बाद स्थानीय मेडिकल स्टाफ और उसी ट्रेन में सफर कर रही नर्स की मदद से महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. परिवार रायपुर से बिहार जाने के लिए निकला था.
अचानक शुरु हुई प्रसव पीड़ा
दरअसल दुर्ग से पटना जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13287 हर दिन की तरह अपने निर्धारित समय पर दुर्ग स्टेशन से रवाना हुई. ट्रेन में एक परिवार सवार था, जिसमें पति-पत्नी और एक छोटा बच्चा शामिल थे. महिला गर्भवती थी. जिसे ट्रेन में ही अचानक प्रसव पीड़ा शुरु हुई. जिसके बाद आपातकालीन स्थिति में 108 को फोन किया गया.