छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: अकलतरा रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म - अकलतरा रेलवे स्टेशन की खबर

दुर्ग से पटना जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में एक परिवार सफर कर रहा था. जिसमें पति-पत्नी और छोटा बच्चा शामिल थे. महिला गर्भवती थी जिसे ट्रेन में ही अचानक प्रसव पीड़ा शुरु हुई और उसे अकलतरा स्टेशन पर उतारा गया जहां महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.

रेलवे स्टेशन में मां ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

By

Published : Nov 12, 2019, 11:09 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 12:00 AM IST

अकलतरा/जांजगीर-चांपा: जिले के अकलतरा रेलवे स्टेशन में मंगलवार को दुर्ग से पटना जा रही साउथ बिहार एक्सप्रेस में सवार महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद अकलतरा स्टेशन पर महिला को उतारा गया. इसके बाद स्थानीय मेडिकल स्टाफ और उसी ट्रेन में सफर कर रही नर्स की मदद से महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. परिवार रायपुर से बिहार जाने के लिए निकला था.

रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

अचानक शुरु हुई प्रसव पीड़ा
दरअसल दुर्ग से पटना जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13287 हर दिन की तरह अपने निर्धारित समय पर दुर्ग स्टेशन से रवाना हुई. ट्रेन में एक परिवार सवार था, जिसमें पति-पत्नी और एक छोटा बच्चा शामिल थे. महिला गर्भवती थी. जिसे ट्रेन में ही अचानक प्रसव पीड़ा शुरु हुई. जिसके बाद आपातकालीन स्थिति में 108 को फोन किया गया.

जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
ट्रेन अकलतरा रेलवे स्टेशन पर रूकी रही इसी बीच महिला को ट्रेन से नीचे उतारा गया. जहां पहले से मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और उनके साथ ही ट्रेन में सफर कर रही मांढ़र की स्टाफ नर्स अनूपा सिंह की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया गया. जिसके बाद महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.

पढ़ें- शर्मनाक: प्रदेश के क्रोकोडाइल पार्क का बुरा हाल, शासन-प्रशासन नहीं दे रहे ध्यान

वहीं मां और दोनों नवजात को जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया. अस्पताल में जच्चा बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details