जांजगीर-चांपा: घटमड़वा जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की लाश मिली है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है.
बता दें कि महिला 17 फरवरी को घर से अकेले निकली थी और लापता हो गई थी. परिजन ने 19 फरवरी को शिवरीनारायण थाने में महिला की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई थी, रविवार को घटमड़वा के ग्रामीणों ने महिला की लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी, मृतक महिला की शिनाख्त कर ली गई है.