छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा : विजयी प्रत्याशी गुहाराम अजगले की ETV भारत से खास बातचीत

प्रदेश में कांटे की टक्कर देने वाली जांजगीर चांपा संसदीय सीट बीजेपी के खाते में चली गई है. बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज को 82 हजार 386 वोट से हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया.

विजयी प्रत्याशी गुहाराम अजगले की ETV भारत से खास बातचीत

By

Published : May 23, 2019, 11:35 PM IST

जांजगीर चांपा: प्रदेश में कांटे की टक्कर देने वाली जांजगीर चांपा संसदीय सीट बीजेपी के खाते में चली गई है. बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज को 82 हजार 386 वोट से हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया.

विजयी प्रत्याशी गुहाराम अजगले की ETV भारत से खास बातचीत

ETV भारत से खास बातचीत में अजगले ने कहा कि, 'यह जीत क्षेत्र की जनता की है.' वहीं कांग्रेस द्वारा उन्हें बाहरी प्रत्याशी कहे जाने वाले बात पर कहा कि, 'क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस को जवाब दे दिया है.'

अजगले ने कहा कि जांजगीर-चांपा धार्मिक, सांस्कृतिक एवं कृषि प्रधान जिला है. कोसा, कांसा और कंचन यहां की विशेषता है. इस विशेषता को राष्ट्रीय स्तर पर दर्जा दिलाना प्राथमिकता रहेगी. जीत का श्रेय उन्होंने क्षेत्र की जनता एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया.

बसपा प्रत्याशी की जमानत जब्त
इन सब के इतर, बसपा प्रत्याशी दाऊराम रत्नाकर की जमानत जब्त हो गई है. जमानत बचाने के लिए जरूरी 6% वोट भी बसपा प्रत्याशी जुटा नहीं पाए.

कितने मिले वोट
गुहाराम अजगले (BJP) 570129
रविशेखर भारद्वाज (CON) 487761
दाऊराम रत्नाकर (BSP) 130556
नोटा 9945

ABOUT THE AUTHOR

...view details