छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर ग्राम सरकार चुनने के लिए दिखा उत्साह - जांजगीर-चांपा में पंचायत चुनाव

जनपद पंचायत मालखरौदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से ही ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली. दोपहर 3 बजे तक मतदान समाप्त हो जाएंगे. युवकों के साथ ही बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला.

chandrapur panchayat chunav
ब्लॉक मालखरौदा में मतदान जारी

By

Published : Feb 3, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 3:22 PM IST

चंद्रपुर/जांजगीर-चांपा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए जनपद पंचायत मालखरौदा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में वोट डाले गए. मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से ही ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली. युवकों के साथ ही बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला. वहीं बासीन, घोघरी, देवगांव, पिरदा, माहुलदीप, मालखरौदा, बड़े सीपत, छपोरा, अमलीडीह, कुरदा नवापारा और नगझर सहित सभी मतदान केन्द्रों में सुबह से ही लोग मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.

ब्लॉक मालखरौदा में मतदान जारी

मालखरौदा ब्लॉक में पंच के 744 पदों के लिए 1721 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं सरपंच के 78 ग्राम पंचायतों के लिए 364 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जनपद सदस्य के 21 सीटों पर 91 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं जिला पंचायत सदस्य के 2 पदों के लिए 11 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमा रहे हैं, जिसमें क्षेत्र क्रमांक 22 और 23 के लिए भी मतदान हो रहे हैं.

मालखरौदा ब्लॉक में कुल 1 लाख 24 हजार 739 मतदाता हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती रही.

Last Updated : Feb 3, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details