छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग कल, मतदानकर्मियों को किया गया रवाना

पंचायत चुनाव के तीसरे तरण की वोटिंग सोमवार को होगी. इसके लिए मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.

By

Published : Feb 2, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 7:49 PM IST

Voting for the third phase tommorow in janjgir champa
पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना

जांजगीर-चांपा: सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तीसरे चरण की वोटिंग होगी. जिसमें मालखरौदा ब्लॉक में मतदान होगा. चुनाव के लिए तहसील कार्यालय के परिसर में सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण कर उन्हें मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.

पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना

तीसरे चरण के चुनाव में क्या है खास

  • ब्लॉक मालखरौदा में पंच के 744 पदों के लिए 1721 उम्मीदवार मैदान में हैं.
  • सरपंच के लिए 79 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं
  • ग्राम पंचायतों के लिए 364 प्रत्याशी चुनाव में दम दिखा रहे हैं
  • वही जनपद सदस्य के 21 सीटों पर 91 प्रत्याशी मैदान में हैं
  • वहीं जिला पंचायत सदस्य के 2 पदों के लिए 11उम्मीदवार मैदान में हैं.

निरीक्षण के लिए बांटे गए 18 सेक्टर
मालखरौदा ब्लॉक में 1 लाख 24 हजार 7 सौ 39 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी मतदानकर्मियों को मतपेटियों के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों तक पहुँचाया गया है. सुचारू रूप से चुनाव संचालन के लिए 18 सेक्टर तैयार किया गया है. जिसमें सेक्टर ऑफिसर और पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी बनाए गए हैं. जो नियमित मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगें और शांति व्यवस्था कायम करेंगे.

Last Updated : Feb 2, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details