छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा में विश्वकर्मा जयंती: 17 सितंबर को राज मिस्त्री संघ के न्योता पर CM आयेंगे जांजगीर - Vishwakarma Jayanti in Janjgir Champa

भगवान विश्वकर्मा जयंती के मौके पर प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल 17 सितंबर को जांजगीर आयेंगे. राज मिस्त्री कल्याण संघ के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने आने की सहमति दे दी है.

Administration started preparations in church ground
विश्वकर्मा जयंती

By

Published : Sep 13, 2022, 11:18 PM IST

जांजगीर चांपा:हर साल 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती का पर्व कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास मौके पर जांजगीर के राज मिस्त्री संघ ने प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल को 17 सितंबर को जांजगीर आने का न्योता दिया. राज मिस्त्री कल्याण संघ के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने आने की सहमति दे दी है. सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, गौसेवा आयोग अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास और पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति दी है.

सीएम के साथ पूजा में विपक्ष के नेता भी होंगे शामिल: शिल्पकला के देव भगवान विश्वकर्मा की जयंती 17 सितंबर को मनाई जाती है. जांजगीर चांपा जिला के राज मिस्त्री कल्याण संघ द्वारा हर वर्ष धूमधाम से इस त्यौहार को मनाया जाता है. इस वर्ष भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की तैयारी जोरों पर है. इस बार संघ के पदाधिकारियों ने सीएम भूपेश बघेल के साथ कई मंत्रियों और विपक्ष के विधायकों को भी पूजा में आने का निमंत्रण दिया है.


यह भी पढ़ें:जांजगीर के मजदूर जम्मू की ईंट भट्ठों में बने बंधक, कलेक्टर से मांगी मदद


जिला प्रशासन ने चर्च ग्राउंड में शुरू की तैयारी: मुख्यमंत्री के आने की स्वीकृति के बाद जिला प्रशासन ने चर्च ग्राउंड में सीएम के स्वागत की तैयारी कर दी है. मैदान को सजाने के लिए पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका के अलावा राजस्व विभाग के अधिकारी जुट गए हैं. मंच व्यवस्था के साथ पंडाल की व्यवस्था के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.

संघ मनाएगा 25वां भगवान विश्वकर्मा जयंती: जिला राज मिस्त्री संघ द्वारा 24 वर्षों से विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की स्थापना की जाती है. लोग पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना करते हैं. इस बार 25वें साल भगवान विश्वकर्मा जयंती को भव्यता देने में लिए राज मिस्त्री कल्याण संघ जुट गया है. मुख्यमंत्री के साथ अतिथियों के आगमन से कार्यक्रम और भी गरिमापूर्ण बनाये जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय में 15 सौ से अधिक राज मिस्त्री संघ में शामिल हैं. इसके अलावा अकलतरा, नवागढ़, बलौदा, सारा गांव, शिवरीनारायण, कटगी, टुंडरा, बिलासपुर से भी राज मिस्त्री कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज मिस्त्री कल्याण संघ द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया जायेगा. साथ ही प्रदेश के मुखिया से सभी अपने सुख दुख की चर्चा भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details