जांजगीर-चांपा: जिला मुख्यालय जांजगीर के आत्मानंद हाई स्कूल मैदान में दो गुटों में जमकर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नाबालिग असामाजिक तत्व नजर आ रहे हैं जो एक दूसरे को बेल्ट और मुक्के से मारपीट कर रहे है. इस पूरे मामले से जांजगीर पुलिस अनजान है. उप पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने वीडियो की जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कारवाई की बात कही हैं. (youths fighting in Janjgir Atmanand School premises)
Janjgir Viral Video: जांजगीर में आत्मानंद स्कूल परिसर में ये क्या हो रहा ?
Viral video of two groups of youths fighting in Janjgir: जांजगीर के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल परिसर में दो गुटो में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो की जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.
जांजगीर में मारपीट का वायरल वीडियो:जिला मुख्यालय के आत्मानंद स्कूल परिसर का वीडियो गुरुवा दिन भर चर्चा का विषय बना रहा. जिस तरीके से कम उम्र के बच्चों के दो ग्रुप आपस में मारपीट कर रहे हैं उससे स्कूल परिसर की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे है. वीडियो में बेल्ट, लात घूसों से एक दूसरे को मारा जा रहा है. इनमें से कोई भी नाबालिग आत्मानंद स्कूल के यूनिफॉर्म में नजर नहीं आ रहा है. जिस तरह से मारपीट की जा रही है उसे देखकर लग रहा है कि उन्हें कानून का जरा भी डर नहीं है. जांजगीर के आत्मानंद स्कूल परिसर में युवकों के दो गुटों की लड़ाई का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
(Viral video of two groups of youths fighting in Janjgir )
सप्ताह भर पहले इसी तरह के गैंगवार में हुई थी चाकूबाजी:
जांजगीर में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. युवा वर्ग इसे फैशन के तौर पर ले रहा है मगर ऐसी घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान भी लग रहे हैं। सप्ताह भर पहले 16 जून की रात भी जांजगीर के कलेक्ट्रेट चौक में ऐसे ही गैंगवार में चार लोगों ने मिलकर मामूली विवाद पर एक युवक को चाकू मार दिया था जो कि अभी भी हॉस्पिटल में भर्ती है वहीं घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं जबकि एक फरार है। नगर के लोग इस तरह की घटना से डरे हुए है और पुलिस अधीक्षक से स्कूल परिसर के साथ गर्दन और हाइवे में सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग कर रहे है ,