छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे नेताजी, इस तरह से दिखा रहे विधायकी का धौंस - रामकुमार यादव

लोकसभा चुनाव के एलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है. पूरे राज्य में इसके उल्लंघन की कई शिकायतें भी मिली हैं.

जांजगीर चांपा

By

Published : Mar 25, 2019, 10:09 AM IST

जांजगीर चांपा: जिले में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय और चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव अपने गाड़ियों पर पार्टी का लोगो और अपना पद लिखकर आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. परिवहन विभाग के नियम कानून को ताक पर रख नंबर प्लेट की जगह दोनों अपनी विधायकी के नेम प्लेट को बड़े-बड़े अक्षरों में लगाकर घूम रहे हैं.

वीडियो

बता दें कि लोकसभा चुनाव के एलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू है. पूरे राज्य में इसके उल्लंघन की कई शिकायतें भी मिली हैं.

चुनावआयोग की नहीं पड़ी नजर
बता दें कि जिले के डबरा अग्रसेन भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन था. जहां बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय और चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव पहुंचे थे. जहां ईटीवी भारत के कैमरे की नजर इनकी गाड़ी के नंबर प्लेट पर पड़ी, जिसमें साफ-साफ देखा जा रहा था कि दोनों खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं. कांग्रेसी विधायकों की गाड़ी पर अब तक निर्वाचन आयोग की नजर नहीं पड़ी या फिर आयोग इसे देखकर भी अनदेखा कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details